बिलासपुर ! लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है- अभिषेक गर्ग !

0
292
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर , 25 जनवरी ! भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में मुख्यातिथि उप-मण्डलाधिकारी सदर (ना0)अभिषेक गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई और वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाने की प्रक्रिया शुरू हुई तथा आज इस क्रम में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

श्री गर्ग ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी तथा नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है इसलिये मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब देश का प्रत्येक मतदाता निष्पक्ष होकर अपनी समझदारी से मतदान का प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।

इस अवसर पर विभाग द्वारा सह-परिवार मतदान करने वाले चयनित परिवार मतदान करने वाले चयनित परिवारों के सदस्यों को शाॅल व टोपी देकर सम्मानित किया गया जिसमें झण्डुता-46(आरक्षित चुनाव क्षे़त्र) के नरेश कुमार सपुत्र श्री बलदेव सिंह 92, डाहड, हेम राज सपुत्र श्री भाग सिंह 96 दाड़ीबाड़ी, काशूं राम सपुत्र श्री रामा राम,पोलिंग बूथ न0 93 तथा घुमारवीं चुनाव क्षे़त्र-47 के सुनील दत्त सपुत्र श्री मंगत राम 57 हरितलंयांगर, कर्म चन्द सपुत्र श्री तुलसी राम पोलिंग बूथ न0 101 फटोह तथा सोहन लाल सपुत्र श्री बन्सी राम-78 बलोह को चुनाव गौरव से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार सदर चुनाव क्षेत्र-48 से रीना देवी सपुत्री श्री सोहनू राम, पोलिंग बूथ सोलग जुरासी, अजय कुमार सपुत्र श्री जगत पाल पोलिंग-81 बूथ दमना, तथा श्री नयनादेवीजी चुनाव क्षेत्र-49 से श्री बलदेव सुपत्र श्री तुलसी राम पोलिंग बूथ न0 30 घ्याल, चमन लाल सुपत्र श्री जगदीश बूथ न0 63 बैहला तथा देश राज सपुत्र श्री बूथ न0 65 बैहल-111 को चुनाव गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गत विधान सभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले सजल शर्मा सुपत्र दीपक शर्मा,देवेश चन्देल सपुत्र श्री दलीप कुमार,अकांक्षा कुमारी सपुत्री श्री कांशी राम, खुशी जसवाल सपुत्री श्री मेनेजर जसवाल, बाहिद अखत्तर सपुत्र श्री साजिद मोहम्मद, सर्वोश्वर शर्मा सपुत्र श्री राकेश कुमार,अर्जुन कौण्डल, सपुत्र श्री प्रवीण कौण्डल, अनुराधा कौण्डल सपुत्री श्री नंद किशोर तथा गौरी शर्मा सपुत्री श्री अंशुल शर्मा वोटरों को मतदान पहचान पत्र वितरित किये गये,
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर बिलासपुर तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला निर्वाचन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चमेरा पावर स्टेशन -I का बांध राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से जगमगाया !
अगला लेखशिमला ! सुरेश कश्यप ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर साधा निशाना !