चम्बा , 24 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा जहां अपने आप में ही एक खूबसूरत जिला है वहीं बर्फ की सफेद चादर ओढ़ने के बाद इसकी खूबसूरती और भी निखर जाती है। जिला में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर चला हुआ है। जिससे जिला की खूबसूरत पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का आलम है। आज भी सुबह से जिला में बादल छाए रहे और दोपहर बाद छमाछम बारिश शुरू हो गई। और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। जिससे जिला में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ गई है। जिला के पर्यटन स्थल जोत, खज्जियार, झुम्महार, डलहौजी, डैनकुंड, पांगी, भरमौर, इत्यादि जगहों में भारी हिमपात हो रहा है। जिससे पूरा चम्बा जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है।