सोलन ! नालागढ़ उद्योग संघ की कमान अर्चना त्यागी को सौंपी, नवीन यादव बने महासचिव !

0
339
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन [ नालागढ़ ] , 23 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को कारा होटल में संपन्न हुआ जिसमें बीबीएन एरिया के विभिन्न उद्योगों से आए हुए उद्यमियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम एग्जीक्यूटिव कार्यकारिणी ने पिछले दो साल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया। बाद में सर्वसम्मति से हुए द्विवार्षिक चुनाव में हिमालय गोल्ड बेवरिज की निदेशक अर्चना त्यागी को नालागढ़ उद्योग संघ का नया अध्यक्ष चुन लिया गया वहीं वहीं युवा उद्यमी केएस फलेक्सिपैक के यूनिट हैड नवीन यादव को महासचिव पद से नवाजा गया। बीबीएन के उद्योग जगत के इतिहास में पहली बार किसी महिला उद्यमी को किसी उद्योग संघ की सरदारी सौंपी गई है। अर्चना त्यागी लंबे समय से नालागढ़ में अपना हिमालया गोल्ड बेवरिज के नाम से कारखाना चलाती रही हैं और वर्तमान में नालागढ़ उद्योग संघ की सक्रिय सदस्य थी। संगठन के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए हुए कार्यकारिणी ने उनको संगठन की कमान सौंपी है वहीं युवा उद्यमी नवीन यादव उनके सहयोगी महासचिव होंगे। अपने मनोनयन के बाद अर्चना त्यागी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य नालागढ़ उपमंडल में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करवाना है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य सरकार, सीएम व उद्योग मंत्री से मिलकर धारा 118 का सरलीकरण करवाना है ताकि एनओसी लेने में आने वाली बाधाएं समाप्त हो सके। इसके अलावा अन्य राजस्व नियमों पर भी बेहतर काम करने के लिए वह कार्यकारिणी के साथ बैठकर चर्चा करेंगी। इसके अलावा बददी-चंडीगढ़ रेलवे लाईन का काम जल्द से जल्द पूरा करने का मुद्दा केंद्र सरकार से उठाया जाएगा वहीं बद्दी-नालागढ़ फोरलेन का काम भी समय सीमा में पूरा हो यह भी सरकार से मिलकर सुनिश्चित करवाया जाएगा। अर्चना त्यागी ने कहा कि इसके अतिरिक्त उद्योग से जुड़े जो भी मुद्दे लंबित है और जिन जिन मुद्दों को हल करने की जरूरत है उसको भी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के समक्ष उठाया जाएगा। शीघ्र ही एक सम्मेलन बुलाकर जहां मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दे उठाए जाएंगे वहीं कार्यभार संभालने पर सीएम को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग संघ के पूर्व महासचिव अनिल शर्मा, आर जी अग्रवाल, महासचिव नवीन कुमार यादव,हरप्रीत सिंह सैणी, शमशेर चौहान, नवीन कुमार, अशोक कुमार व राजेंद्र राणा सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! विज़न लाइफ मानवाधिकार फाउंडेशन ने गरीबों को वितरित किये कंबल !
अगला लेखशिमला ! विभागीय कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए नवोन्मेषी विचारों एवं पेशेवर ढंग से कार्य करेंः विक्रमादित्य सिंह !