चम्बा ! राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन के कार्यक्रम का किया गया आयोजन !

0
209
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा , 05 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर “निर्माण 2023” के पांचवे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि पांचवे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी लक्ष्मी वशिष्ट द्वारा चौथे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत “उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें” गाकर दिन की शुरुआत की ।

पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा शीतला मंदिर के साथ नदी किनारे सफाई अभियान चलाया गया ।

इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई की, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की, नदी किनारे पड़ा कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा किया । स्वयंसेवियों द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक नगर परिषद चम्बा को सौंपा गया। स्वच्छ चम्बा – सुंदर चम्बा, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक मुक्त चम्बा- सुंदर चम्बा, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगाकर कसाकड़ा वार्ड, शीतला पुल के आस पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया ।

इस दौरान नगर परिषद चम्बा द्वारा कूड़ा एकत्रित करने के लिए बड़े बोरियां व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवियों के लिए ग्लव्स उपलब्ध करवाए गए।

अकादमिक सत्र में सह आचार्य डॉ हेमन्त पाल ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने जीवन के अनुभवों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सवायमसेवियों से सांझा की । उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास हेतु जागरूक किया ।

उन्होंने बताया अपने व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जा सकता है। उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण के लिए गुणों को सशक्त बनाने का सूत्र बताते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण करने व सफलता हासिल करने के महत्वपूर्ण कारक हैं जुनून, शिद्दत, विनम्रता, कृतज्ञता का भाव, जोश व उत्साह । उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए अपना लक्षय हासिल करने की शिद्दत, लक्ष्य पाने का सब्र और जो है उसके लिए शुक्र या शुक्रिया आवश्यक है ।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बड़ा सपना देखना है फिर उसे लक्ष्य में बदलना है व सब्र रखते हुए उस लक्ष्य को पाने तक निरन्तर मेहनत करनी है व रुकना नहीं है । उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करते हुए दिन रात मेहनत करनी है । उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए सम्भव निवारण किया । उन्होंने व्यक्तित्व के प्रकार को बताते हुए कहा कि व्यक्तित्व के जैविक, शारिरिक, सामाजिक व मनोवैज्ञानिक निर्धारक हो सकते हैं। डॉ हेमन्त पाल ने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजनाओं के बारे में भी बताया ।

इस अवसर पर कसाकड़ा वार्ड के नगर परिषद सदस्य देवेंद्र शर्मा, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, शीतला माता मंदिर सदस्य, पुजारी व स्वयंसेवियों में पमेश कुमार, सुनील, अंकित, पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी, अनिता इत्यादि उपस्थित रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! हिमाचल में बेरोजगारों के लिए निकली बम्पर नोकरियाँ, यहां करे आवेदन !
अगला लेखबिलासपुर ! गोविन्द सागर झील में जैव विविधता को पुनर्जिवित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित !