चम्बा ! मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जागरूक !

0
242
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा , 04 अक्टूबर ! जिला प्रशासन चंबा द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप” के तहत विभिन्न स्थानों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उक्त कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत डाकघर चम्बा, विधानसभा क्षेत्र ओर भरमौर विधानसभा में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के महत्व और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया और उसके साथ ही वीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन की प्रक्रिया की भी जानकारी मतदाताओं को दी तथा लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर ने किया एम्स का निरीक्षण !
अगला लेखचम्बा ! विधायक पवन नैय्यर ने स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला छतरेडी का किया शुभारंभ !