चम्बा, (बनीखेत) 22 सितम्बर ! ग्राम पंचायत मनोला में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दूलोराम पुत्र वजीरु राम निवासी गांव औचा के रूप में हुई है।
दुलोराम रोजाना की तरह मंगलवार शाम को मजदूरी करके अपने घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा।
देर शाम तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थोड़ी दूर जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति खाई में बेसुध मिला।
परिजनों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस बात की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।