कांगड़ा ! जयसिंहपुर महाविद्यालय में चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान !

0
346
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कांगड़ा ! जयसिंहपुर महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत, देश भक्ति गीत का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान 1 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है जयसिंहपुर, अगस्त कंवर दुर्गा चंद महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान जोकि 1 से 15 अगस्त तक चलाया रहा है, इसी उपलक्ष्य पर जयसिंहपुर महाविद्यालय में देश भक्ति गीत का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कारवां, द्वितया स्थान पर अम्बिका व तृतीया स्थान मंजली ने हासिल किया। इसके इलावा महाविद्यालय के इको क्लब के तहत पौधा रोपण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 के करीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पौधा रौपण के तहत 100 फलधार पौधे लगाए गये।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार कौंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ राकेश, प्रो किरण शर्मा, प्रो नवीता डॉ. धन देव शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ सुरजीत राणा, डा अर्पित, प्रो ओंकार चंद, प्रो संजीव शर्मा, प्रो सुमिक्शल, डा खुशी भगत, रंजीत, मुकेश द्वारा करवाया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! खेलों से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार- जेआर कटवाल !
अगला लेखशिमला ! मुख्यमंत्री ने जिला सोलन के सुबाथू में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]