शिमला ! सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगी कांग्रेस ….. विक्रमादित्य सिंह !

0
190
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कांग्रेस विधायक प्रदेश युवा रोजगार यात्रा के संयोजक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगी। उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों व निर्णयों का खुल कर विरोध करने का आह्वान किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज जिला सिरमौर के शिलाई से कफोटा व पावंटा साहिब में युवा रोजगार यात्रा का शुभारंभ करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार देश मे बेरोजगारी व मंहगाई बढ़ रही है उससे युवा बहुत ही दुखी और हतोत्साहित है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें इसकी ज्यादा चिंता नही करनी चाहिए। कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चित करेगी।

विक्रमादित्य सिंह ने भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज देश प्रदेश में किसानों,बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गई है। आज प्रदेश पर 70 हजार से अधिक का कर्ज चढ़ चुका है।भाजपा सरकार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेना में अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सेना में अंशकालिक भर्ती कदापि नही होनी चाहिए।

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलें को भी भाजपा का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि इस प्रकरण से सरकार की साख पर बहुत बड़ा वटा लगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इस पूरे घोटाले की जांच करवाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने छह सत्य वचन पूरा करेगी,जिसमें युवाओं को 680 करोड़ की युवा स्टार्ट अप योजना,स्वास्थ्य शिक्षा एवं पर्यटन विभागों में 2 लाख भर्तियां, होम स्टे, होटल,एडवेंचर स्पोर्ट्स व बागवानी क्षेत्र को विशेष पैकेज,मनरेगा,शहरी रोजगार गारंटी योजना,कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करना प्रमुख है।

इस दौरान उनके साथ विधायक हर्षवर्धन चौहान व अन्य नेता भी मौजूद थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय द्वारा किया गया समीक्षा बैंठक का आयोजन !
अगला लेख!! राशिफल 06 अगस्त 2022 शनिवार !!