शिमला ! महगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन !

0
290
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! महगाई बेरोजगारी के खिलाफ देश भर में कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में जहा सांसद राष्ट्रपति भवन का घेराव कर रहे है वही सभी राज्यो में कांग्रेस द्वारा राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी शिमला में भी प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन के बाहर हल्ला बोला और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, राष्टीय प्रवक्ता अलका लांबा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रही। इस दौरान महगाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कांग्रेस की राष्टीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि देश मे आज महगाई से लोग परेशान है। आम लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। सांसद में वित्त मंत्री कह रही है कि विपक्ष का महगाई के सवालों का जवाब दे दिया है लेक़िन वो ये बताए कि जीएसटी कम क्यो नही किया। ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। सोनिया गांधी को बार बार बुलाया जा रहा है। ईडी आठ से ये साबित नही कर पाए कि नेशनल हेलार्ड में कुछ नही मिला। और जब देश के मुद्दों बेरोजगारी महगाई को लेकर सवाल किए जा रहे थे तो उन्हें ईडी द्वारा बुलाया जा रहा है। केंद्र सरकार की जनविरोधी फेसलो के खिलाफ देश भर में आज प्रदर्शन किया जा रहा है।यदि दिल्ली में सांसद राष्ट्रपति भवन का घेराव कर रहे है और राज्यो में राजभवन का घेराव किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तानासाही रवैया अपनाया जा रहा है। और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। और आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। इसको लेकर कई बार आवाज उठाई लेकिन केंद्र प्रदेश की सरकार महगाई कम नही किया था। मोदी ने कहा कि महगाई कम करेगे लेकिन उसके बाद कोई चर्चा नही कर रहे। बेरोजगारी समस्या बन गई रोजगार नही मिल रहा जबकि पीएम ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन किसी को रोजगार नही मिल रहा है जिसके चलते आज सड़को पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार बदले की भावना से काम कर रहे है। सोनिया गांधी को ईडी द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की !
अगला लेखशिमला ! जिला में बागवानों का हल्ला बोल, हजारो की तादात में पहुचे शिमला ,सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन !