बिलासपुर ! हिमाचल के निर्माण में डॉ. यशवन्त सिंह परमार का योगदान अतुलनीय, हिमाचल की भूमि के संरक्षण में कानून बनाकर निभाई अहम भूमिका- प्रो.देवदत्त शर्मा !

0
204
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा वीरवार को बिलासपुर के संस्कृति भवन के सभागार में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रोफेसर देवदत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा डॉ. पंकज ललित निदेशक भाषा संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वयोवृद्ध महान् स्वतन्त्रता सेनानी सहज राम शर्मा ने भी विशेषातिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यातिथि ने उनका पुष्पगुच्छ, शॉल-टोपी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रथम सत्र में डॉ. कृष्ण मोहन पांडेय ने डॉ. यशवंत सिंह परमार की चिंतन दृष्टि इस विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए उनके सादगीपूर्ण एवं विकासात्मक जीवन-दर्शन पर हिमाचल को विद्युत राज्य बनाने में उनके योगदान पर जानकारी साझा की। उनका कथन था कि हिमाचल में बहती नदियों का पानी सोना है इसी के परिणामस्वरूप हिमाचल एक विद्युत राज्य बनकर सामने आया है।

बिलासपुर जनपद का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान विषय पर श्री कुलदीप चंदेल ने बिलासपुर के स्वतन्त्रता सेनानियों के इतिहास एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। व्यास परंपरा और व्यास की तपस्थली व्यासपुर विषय पर आचार्य मनोज शैल अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए व्यास का अर्थ एवं 28 व्यासों की परम्परा तथा व्यास धरती व्यासपुर की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि आचार्य देवदत्तशर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉ. यशवन्त सिंह परमार का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हिमाचल की भूमि को बचाने के लिए कानून बनाकर अहम भूमिका निभाई है उसी का प्रतिफल है कि आज देवभूमि सुरक्षित है। उनका जीवन इतना सरल एवं सादा था कि अठारह वर्ष मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जब पद छोड़ा तो सरकारी बस से घर गये और उनके पास केवल 540 रुपए थे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. पंकज ललित ने कहा कि हिमाचल अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है और प्रगतिशील हिमाचल का स्वप्न डॉ यशवंत सिंह परमार ने देखा था। उनकी प्रगतिशील सोच के कारण ही हिमाचल पूर्ण हिमाचल बना और आज प्रगतिशील हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष मनाने का प्रथम श्रेय डॉ परमार को ही जाता है। हिमाचल निर्माता के योगदान को भुलाना उनके साथ न्याय नहीं होगा। योजना आयोग के पास तीनों प्राथमिकताओं में परमार ने केवल सड़कें-सड़कें-सड़कें ही मांगी थी। उनका चिंतन था कि यदि सड़कें होंगी तभी प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।

दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. कृष्ण मोहन पाण्डेय, वेदविभागाध्यक्ष सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय डोहगी ऊना ने की। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से आमंत्रित साहित्यकारों एवं कलाकारों ने लोक संगीत की प्रस्तुति दी तथा अपनी अपनी रचनाओं का पाठ किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के आमंत्रित लेखकों कलाकारों में दक्ष सुरेश शुक्ला, रोशन जसवाल , सुरेंद्र शर्मा , रोमीता शर्मा, प्रत्यूष शर्मा , संतोष गर्ग, ताजी राम कश्यप,, देवेंद्र ठाकुर , डॉ गंगाराम राजी, कृष्ण चंद महादेविया, हीरा सिंह कौशल, दीनाक्षी शर्मा, अजय विचलित , पवना शर्मा, रेखा ठाकुर, , शिवकुमार शर्मा , डॉ जितेंद्र भारद्वाज , चंचल सरोलवी, जगजीत आजाद, सुभाष साहिल, कुलदीप कुमार, राजपाल कुटलैहड़िया, अल्का चावला , डॉ. कृष्ण मोहन पांडेय , डॉ. रविंद्र ठाकुर, डॉ. अनेक राम संख्यायन, आनंद सोहर , रविंद्र भटा, डॉ. प्रशांत आचार्य, सुरेंद्र मिन्हास, वीणा वर्धन , हुसैन अली, डॉ. अंजली पंडित , प्रकाश चंद्र शर्मा, प्रोमिला भारद्वाज, मीना चंदेल , कविता सिसोदिया , हेमा ठाकुर, अरुण डोगरा रीतु, जीतराम सुमन, सुशील पुंडीर, रविंद्र कुमार शर्मा, कृष्णा ठाकुर, रुपेश्वरी शर्मा, दक्षा शर्मा, किरण गुलेरिया , करण चंदेल, कुलदीप गुलेरिया, , सतपाल घृतवंशी , कुलदीप चंदेल, सुखराम आज़ाद कंवर , प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार सुमन ,शिव पाल गर्ग , हितेन्द्र शर्मा, जयनारायण कश्यप, डॉक्टर अमर नाथ धीमान , अनीश ठाकुर , रमेश डढवाल, कुलदीप गर्ग तरुण, नीरज कुमार, सुभाष राणा,, परमजीत सिंह ष् कहलूरी , उदयवीर जी कवि, गोपाल शर्मा भाग लिया।

जिला भाषा अधिकारी बिलासपुर रेवती सैनी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी साहित्यकारों कलाकारों एवं कवियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का प्रसारण मीडिया समन्वयक हितेंद्र शर्मा द्वारा हिमाचल अकादमी और हिमालयन डिजिटल मीडिया के फेसबुक तथा यूट्यूब चैनल पर किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! विधानसभा उपाध्यक्ष 8 अगस्त को बौंदेड़ी में मंडल स्तरीय वन महोत्सव की करेंगे अध्यक्षता !
अगला लेखबिलासपुर ! एस.बी.आई लाइफ इन्शुरैंस कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा कैंपस इंटरव्यू का किया जाएगा आयोजन !