लाहौल ! बाढ़ से बचने के लिए लोगों ने ली जंगलों में शरण !

0
200
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के उपमंडल उदयपुर के मयाड घाटी स्थित करपट गांव में भारी बाढ़ आ जाने के कारण लोगों को अपना घर बार छोड़ कर जान बचाने के जंगलों में शरण लेनी पड़ है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गांव के बीच वाले नाले से भारी बाढ आने के कारण नाले में बनी हुई पैदल चलने वाले पुलिया भी इसमें बह गई और उसने अपने साथ में स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

गांव में पीने के पानी के नल तथा लोगों की नगदी फसल मटर, गोभी को भी भारी नुक्सान हुआ है। इससे पूर्व भी लोगों को इस तरह के अनेकों बार बाढ का सामना करना पड है। लोगों ने प्रशासन व सरकार से मदद की अपील की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! उज्ज्वल भारत -उज्ज्वल भविष्य थीम के तहत चुवाडी में मनाया गया बिजली महोत्सव !
अगला लेख!! राशिफल 28 जुलाई 2022 गुरुवार !!