लाहौल ! परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की गई आयोजित !

0
241
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! कीह बौद्ध मठ के कॉन्फ्रेंस हॉल में वीरवार को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा ने की। इस बैठक स्पिति के भीतर चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लारा गांव में उद्यान, एवं वानिकी विभाग की नर्सरी के लिए चयनित भूमि को शीघ्र एफसीए देने के निर्देश दिए।

प्रधान मंत्री जन कल्याण कार्यक्रम के तहत काजा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं। काजा अस्पताल में इस महीने के अंत तक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के बारे में अधिकारियों को निर्देष दिए।

काजा में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर का कार्य एक महीने के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए। पांगमो में सामुदायिक एवं प्रवचन हॉल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के बारे में कहा गया।

एनुअल ट्राइबल सब प्लान 2022 – 23 में अभी तक इस वितीय वर्ष में कोई खर्च नहीं हो पाया। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए। इसके अलावा सभी विभागों की कार्य प्रगति के बारे की समीक्षा की। अभी तक 53.38 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है इसमें से विभिन्न विभागों ने अभी तक मात्र 10.71 करोड़ रुपए ही खर्च किए गए है।

इस मौके पर एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष , टीएसी सदस्य मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! शांति देवी और नीतु देवी कर रहे सराहनीय कार्य, लोगों को लगा रहे कोविड-19 बुस्टर डोज !
अगला लेखशिमला ! राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम बनाने, समन्वय और निगरानी के लिए डीआरएससी का गठन किया !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]