मंडी ! बागवानों के कार्टन के दामों व दवाइयों में छूट न देने के खिलाफ आप ने किया मंडी मे प्रदर्शन !

0
229
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! हिमाचल प्रदेश में अब बागवानी सीजन भी शुरू हो गया है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार बागवान को राहत देने की बजाय उनका शोषण कर रही है इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने मंडी में बागवानों के हकों के लिए आवाज उठाई आप कार्यकर्ताओं ने बागवानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम सरकार से बागवानों को राहत देने की मांग उठाई गई सेरी चाननी मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संजय संधू ने बताया कि आज के समय में बागवानी करना भी काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि खर्चा अधिक हो रहा है और बागवानी से कमाई काफी कम हो रही है. ऊपर से प्रदेश सरकार कार्टन की कीमतों में भी वृद्धि कर रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

संजय संधू ने कहा कि इन दिनों सेब की फसल में एक बीमारी लग गई है. लेकिन उस बीमारी से निपटने के लिए बागवान को दवाइयां भी सरकार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है अगर समय रहते बीमारी पर काबू नहीं पाया गया, तो सेब की फसल खराब हो जाएगी और इसका नुकसान प्रदेश के हजारों बागवानों को होगा ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार सेब का होता है और बागवान भी अपनी आर्थिकी के लिए सेब की फसल पर निर्भर रहते हैं अगर प्रदेश सरकार सच में बागवानों को अपना मानती है, तो सरकार उन्हें जल्द से जल्द दवाइयां उपलब्ध करवाएं इसके साथ ही सूखे के कारण जहां पर फसलें प्रभावित हुई है वहां भी बागवानों को राहत दी जानी चाहिए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! मुद्दा विहीन हुई प्रदेश भाजपा सरकार, जनता करेगी सत्ता से बाहर: करतार सिंह ठाकुर !
अगला लेखशिमला ! एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने एकल दिवसीय विद्युत उत्‍पादन में नया कीर्तिमान स्‍थापित किया !