कुल्लू ! सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक !

0
254
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! कुल्लू जिला में सूचना एवं जान सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित अनुष्का कला मंच नगवाई के कलाकारों ने विकास खण्ड बंजार के शिकारीघाट और वलागाड़ और गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत खणी के चमाटन और ग्राम पंचायत लझेरी के जाओं के लोगों को अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं ,नीतियों ,उप्लवधियों व नशा निवारण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कलाकरों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति अवगत किया जिसमें कलाकरों ने बागवानों और किसानों के चलाई जा रही योजानाओं के बारे में भी बताया किसान बागवान समृद्धि योजना ,किसान सम्मान निधि ,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सहारा योजना गृहणी सुविधा योजना,उज्ज्वला योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया ।

जिसमे अनुसूचित जाति जनजाति एवम पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु आर्थिक वेहतरी के कल्याण हेंतू अंतरजातीय विवाह ,मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना,अनुसूचित जाति हेतु बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना ,विकलांग छात्रों हेतु छात्रवृति योजना,विवाह अनुदान विकलांगता पुनर्वास केंद्र,वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम जिसमे सरकार ने मुफ्त रहन सहन भोजन चिकित्सा और मनोरंजन की सुविधा भी दी जाती है जो कि सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के माध्यम से यह योजनाएं प्रदान की जाती है ।

इन कार्यक्रमों में गीत संगीत कला मंच बंजार के रमेश कुमार राकेश शर्मा नरेंद्र मेहता देव माइकल बी एस राणा कमलेश कुमार रवीना रीना सपना वेद देवी सिंह और अनुष्का कला मंच नगवाई के सुनील शर्मा,ओम प्रकाश, वीना, प्रिया वरुण,रमेश कुमार, जोगिंदर आदि कलाकारों ने भाग लिया ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! दो बाइक सवार सेब से लदे ट्रक के नीचे आ गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत !
अगला लेखशिमला ! विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी और रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाएं पंचायत प्रतिनिधिः जय राम ठाकुर !