संगड़ाह ! राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू में निपुण मेले का आयोजन किया !

0
1491
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

संगड़ाह ! जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू में निपुण मेले का आयोजन किया गया इस मेले में केंद्र पाठशाला कोरग के अधीनस्थ पाठशालाओं से लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बच्चों को निपुण भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने अभिभावकों को पाठशाला के विकास के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम में बड़ोल पंचायत के प्रधान बबीता देवी पूर्व प्रधान गुमान सिंह जी पूर्व बीडीसी मेंबर जागर सिंह एवं चंद्रकला जी पुर्व पंचायत प्रधान भाव सिंह जी सेवानिवृत्त फौजी राजेंद्र सिंह जी एसएमसी के सदस्य एवं विद्यांजलि योजना के तहत बच्चों को काफेलनु पाठशाला में निशुल्क रूप से शिक्षा प्रदान कर रही अनीता देवी कृष्णा देवी जी नवयुवक महिला मंडल तथा आंगनवाड़ी के अध्यक्षों ने भाग लिया इसके अलावा कार्यक्रम में 100 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे केंद्रीय मुख्य शिक्षक बलीराम रणसिंह एवं पाठशाला प्रभारी भादर सिंह,शालू मैडम वीरेंद्र ओम प्रकाश नीताराम मीरा मैडम रामदयाल
इस कार्यक्रम के आयोजक पाठशाला प्रभारी ब्रह्म दत्त ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी निपुण भारत के तहत बनाए t.l.m. की प्रदर्शनी आयोजित की गई तथा बच्चों ने चित्रकला और क्विज कंपटीशन में भाग लिया पाठशाला के प्रभारी श्री ब्रह्मदत्त एवं पूर्व प्रधान गुमान सिंह जी ने बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा व समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया इस सफल आयोजन से अभिभावकों मैं खुशी का माहौल था निपुण मेले में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा सभी सफल आयोजन के लिए समस्त अध्यापकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गई

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला में जाम से हाल बेहाल, घंटों लग रहा जाम कांग्रेस ने दी एसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी !
अगला लेखस्वास्थ्य मंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की !