शिमला ! 8 अप्रैल को ग्राम सभा की बैठको मे सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न कल्याण योजनाओ के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान – सुरेश भारद्वाज !

0
318
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग विशेष रूप से सक्षम लोगो के सशक्तिकरण को लेकर जिला स्तरीय बैठक आज शिमला मे बचत भवन मे आयोजित हुई। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता मे सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक आगामी वित्त वर्ष के लिए योजना बनाने तथा पिछले वर्ष की समीक्षा की गई ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वीओ: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष 67,800 लाभार्थियों को विभिन्न कल्याण योजनाओ से लाभान्वित किया गया है। जिसमे 103 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की गई है । उन्होंने बताया कि योजना के तहत गत वर्ष 100 फ़ीसदी बजट खर्च कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष मे विभाग की विभिन्न योजनाओ के लिए 8 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभा की बैठको मे जागरूकता अभियान से चलाया जाएगा । ताकि लोग अधिक से अधिक कल्याण योजनाओ का लाभ ले सके।

सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारीता विभाग से जुडी स्वर्ण जयंती आश्रय योजना , दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, अतरजातीय विवाह प्रोत्साहन , कंप्यूटर ट्रेनिंग, दिव्यांगजनो के विवाह , सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदी योजना इसमे शामिल है । उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष मे भी इस वर्ग के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएगे इसलिए लोगो को जल्द लाभ देना शुरू करने के निर्देश दिए गए है ।
इस बैठक मे जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, चौपाल के विधायक बलविंदर वर्मा व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी शामिल रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -