सुन्नी ! सड़क सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित !

0
1047
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मार्गरेट सेबेस्टियन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के उप निदेशक पीसी चौहान और एएसआई थाना सुन्नी टेकचंद ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट अवश्य पहनें, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहने, शराब पीकर वाहन ना चलाएं सड़क सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में विजय कुमार, संतोषी और रुचि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्या, कामिनी और कुसुम एवं अमित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय तथा वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में ललित एवं समूह में प्रथम स्थान, जितेंद्र एवं समूह ने द्वितीय स्थान तथा मनमोहन एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब प्रो चंदन चौहान ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! संजौली चौक से ढली की सड़क सभी वाहनों के लिए 26 व 27 मार्च, को रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगी बंद !
अगला लेखसुन्नी के क्रिकेट मैदान में डीपी मेमोरियल महिला टी-20 सीरीज का शुभारंभ हुआ !