सुन्नी ! हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य मंगलवार को पूजा-पाठ के साथ आरंभ !

0
900
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! नगर पंचायत सुन्नी में बनने वाले हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य मंगलवार को पूजा-पाठ के साथ आरंभ हो गया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग सुन्नी के सहायक अभियंता चमन लाल सुमन, कनिष्ठ अभियंता अंशुल शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पार्षद ऋतुरज शर्मा, मंदिर कमेटी संयोजक कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेतराम हरनोट, सदस्य अनीश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मोहन चौहान, मोना भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सहायक अभियंता चमन लाल सुमन ने बताया कि दो मंजिला सामुदायिक भवन 1करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमें लगभग 600 लोगों की क्षमता वाले एक हॉल सहित एक रसोई घर, लाइब्रेरी, वेटिंग लॉबी तथा 6 कमरे व शौचालय होंगे। उन्होंने बताया कि 1 साल के अंदर भवन बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास एक साल पहले स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह ने किया था, जिसके लिए उन्होंने विधायक निधि से 75 लाख रुपए तथा राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने सांसद निधि से 25 लाख रुपए दिए हैं। नगर पंचायत अध्य्यक्ष प्रदीप शर्मा, हनुमान मंदिर कमेटी के कोऑर्डिनेटर कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेतराम हरनोट सहित अन्य सदस्यों ने राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा, विधायक विक्रमादित्य सिंह व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा का नगर वासियों व मंदिर कमेटी की ओर से आभार व्यक्त किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कांस्टेबलों के 1334 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि तय !
अगला लेखसुन्नी में वुमन सेल, इको क्लब और रेड रिबन क्लब द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया।