बिलासपुर ! नलवाडी मेले के लिए खेल एवं कुश्तियों के आयोजन व समापन समारोह हेतु टैंट के लिए निविदांए आमंत्रित !

0
250
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! सहायक आयुक्त उपायुक्त एवम वित सचिव, सास्कृतिक एव खेल परिषद बिलासपुर द्वारा 17-03-2022 से 23-03-2022 तक लुहणू मैदान में मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाडी मेला बिलासपुर के दौरान खेल एवं कुश्तियों के आयोजन व समापन समारोह हेतु टैंट आदि की सामग्री की आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए बिलासपुर तथा अन्य जिलों से इच्छुक पार्टियों द्वारा अलग-2 मुहरबन्द निविदाएं उपायुक्त बिलासपुर एवंम अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाडी मेला बिलासपुर के नाम पर निविदांए आमंत्रित की गई हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यह निविदांए दिनांक 03 मार्च 2022 को दोपहर 01 बजे तक मु० 10,000/- रुपये ब्याना धरोहर राशि बैंक डाफ्ट के माध्यम से जो उपायुक्त एवं अध्यक्ष, राज्य स्तरीय नलवाडी मेला बिलासपुर के पक्ष में उपायुक्त कार्यालय की नजारत शाखा में पहुँच जानी चाहिए । निविदाएँ उसी दिन सॉय 03-00 बजे खोली जाएंगी।
टैन्ट सामग्री की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के सम्बन्ध में निम्नलिखित नियम व शर्ते निर्धारित की जाती हैं।

उन्होने बताया कि निविदाओं की शर्तो के अनुसार ब्याना धरोहर राशि (उस बोलीदाता के अलावा जिसके हक में चली स्वीकृत होगी) निलामी की प्रक्रिया उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर की स्वीकृति के पश्चात ही वापिस की जाएगी। इस कार्य हेतु किसी भी प्रकार की अग्रिम राशि देय नहीं होगी । टैंट संबधी सामग्री की आपूर्ति दिनांक 18-03-2022 से 23-03-2022 तक लूहणू मेला मैदान बिलासपुर में करनी होगी । टैंट संबधी सामग्री की मांग वास्तविक आवश्यकता के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है और कार्य संतोषजनक नहीं होने पर प्रशासन द्वारा धरोहर राशी जब्त कर ली जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! नलवाडी मेले में प्रदर्शनी स्टाल तथा दिन के लोकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु टैंट के लिए निविदांए आमंत्रित !
अगला लेखबिलासपुर ! खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का प्रवास कार्यक्रम !