बिलासपुर ! जिला में 18 जनवरी को लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीके !

0
306
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रवीण कुमार चैधरी ने बताया कि कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है और अब जिला मे 15 वर्ष से ऊपर सभी लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के सभी किशोर-किशोरियों को रोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनौल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई 10 बजे से 4 बजे तक लोगों का टीकाकरण होगा।

इसी प्रकार 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बग्गी सुंगल, ए.सी.सी बरमाणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता, बरठीं, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कपाह्डा, कलोल, नागरिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, गुरु का लोहर, तरसूह, सलोआ, सरकारी हस्पताल बिलासपुर, एम्स कोठीपुरा मे टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला से अव तक 390874 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए है जिसमें से 375259 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 624931 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर 57588 तथा 56400 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त 45 से 59 वर्ष तक 90761 लोगों को पहली डोज व 81012 लोगों को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 155071 लोगों को पहली डोज व 162781 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! कोविड के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं के वारे में जानकारी होना आवश्यक…..डाॅक्टर प्रवीण कुमार चैधरी !
अगला लेखबिलासपुर ! आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों के अतिरिक्त रविवार को सभी दुकानें रहेगी बंद !