हिमाचल ! सरकार ने आगामी 26 जनवरी तक सूबे के तमाम शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रखने का फैसला !

0
1017
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल ! कोरोना के बढ़ते मामलों , खासकर छात्रों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने आगामी 26 जनवरी तक सूबे के तमाम शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है। दरसल हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों छात्रों के एक साथ कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद सूबे की जयराम सरकार ने ये फैसला लिया है। इसके तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों और यहां तक की संस्थानों में कार्यरत अध्यापकों और बाकी स्टाफ की भी 26 जनवरी तक छुटी होगी। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर जयराम सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस दौरान अगर किसी निजी शैक्षणिक संस्थान ने परीक्षाओं को घोषित किया है तो वह भी रद्द मानी जायेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलडभडोल ! प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कई कड़ी बंदिशें लगाई गई !
अगला लेखशिमला ! पहाड़ो ने ओढ़ी बर्फ़ की चादर, बर्फ़ बनी आफत, शिमला सहित कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही ठप्प !