हमीरपुर ! हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इलेक्ट्रीशियन और रिस्टोरर के पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 901 के दो पदों के लिए 1280 ने आवेदन किया था। इनमें से 775 पात्र पाए गए। 775 मे से 437 ने लिखित परीक्षा दी। लिखित परीक्षा नो अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की। मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर आयोग ने दो अभ्यर्थियों रोल नंबर 901000499 और 901000624 को उत्तीर्ण घोषित किया है।वहीं रिस्टोरर के एक पद के लिए 4274 ने आवेदन किया था। इनमें से 1812 पात्र पाए गए। 197 ने लिखित परीक्षा दी। जिनमें से चार ने उत्तीर्ण की। मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर रोल नंबर 858000497 उत्तीर्ण हुआ है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
हमीरपुर ! इलेक्ट्रीशियन और रिस्टोरर के पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित !
greedyforporn.com
xvideos davia had hot sex.
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
tokyomotion
xnxx sexy busty russian teacher dildoing pussy and ass.
https://http://taxi69.pro/