बिलासपुर ! सूचना एवं जन सम्पर्क के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक !

0
230
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! सुचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत महासंगम थियेटर ग्रुप बामटा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सदर की ग्राम पंचायत मैहथी और छड़ोल, नटराज सांस्कृतिक कलामंच ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत डंगार और तड़ौन, जनचेतना कला मंच के कलाकरों ने विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत घवांडल और मंडयाली में गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कलाकारों ने नशा निवारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान मैहथी मीना देवी, उप प्रधान श्याम लाल, वार्ड सदस्य नीकी देवी, माया देवी, कांता देवी, श्याम लाल, कृष्ण लाल सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
जनचेतना कला मंच के कलाकारों ने नाटक ‘विकास की गंगा’ द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार तथा नशे पर ‘जो बात कही हमने तुम भी यह समझ लेना करना न नशा कोई सबको यह बता देना’ समूह गान के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।

विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी में ग्राम पंचायत घवांडल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान संदीप कुमार चंदेल तथा ग्राम पंचायत मंडयाली प्रधान ज्ञानो देवी, उप प्रधान सुच्चा राम, सचिव सदा राम तथा वार्ड सदस्य कंचन बाला व सोमा देवी उपस्थित रहे।
अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र झण्डूता की ग्राम पंचायत रोहल और बलघाड़ में मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रोहल राजकुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत बलघाड़ अजय कुमार, वार्ड सदस्य सत्या देवी, कैलाश चंद के अतिरिक्त कलामंच की अध्यक्ष अमरावती, वीना देवी, राजेश कुमारी, रत्न चंद, कमल गुप्ता, रोशन लाल, नीश कुमारी, शालिनी, पल्लवी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्ड लाइन चम्बा द्वारा किया गया आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन !
अगला लेखबिलासपुर ! मशीन ऑपरेटर के 20 पदों के लिए 23 दिसम्बर को कैंपस इंटरव्यू-राजेश मैहता !