शिमला ! उपचुनाव भाजपा व स्वयं मुख्यमान्त्री के लिए अस्तित्व की लड़ाई – राठौर !

0
882
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को जंहा भाजपा व स्वयं मुख्यमान्त्री के लिए अस्तित्व की लड़ाई बताया तो वंही इसे कांग्रेस के लिए जनता की लड़ाई करार दिया।प्रदेश में कांग्रेस का संगठन जनता के मुद्दों के लिए लड़ रहा है और इन चुनावों में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है ।मुख्यमंत्री की शारीरिक भाषा से उनकी हार साफ देखी जा सकती है। हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा देने में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सबसे बड़ा योगदान था लेकिन प्रदेश सरकार ने अपनी स्थापना की 50वी जयंती मना रहे हिमचल के सरकारी कार्यक्रम में उन्हें याद तक करना जरूरी नही समझा।उपचुनावों में वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांगना कांग्रेस का हक है।जो अफसर भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे है उन्हें चेतावनी की ईमानदारी से अपना काम करे।22 अक्टूबर को पंचायत सचिव के साक्षात्कार हैं जिसमे 239 पदों के लिए 26299अभ्यर्थी है इस परीक्षा का विरोध ।क्योंकि चुनाव आचार संहिता के चलते वोटरों को प्रभावित करने के लिए यह परीक्षा करवाई जा रही है जिसे विश्वविद्यालय प्रश्न आयोजित करेगा यह समझ से परे।आज ओरिक्ष के नाम और छात्रों से धन इकठ्ठा किया जा रहा है।राठौर ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं को 30 अक्टूबर के बाद करवाने का आग्रह किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! आयोडीन युक्त नमक शरीर में आने वाले अनेक विकारों को रोकने में सक्षम !
अगला लेखबिलासपुर ! 22.अक्तूबर को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों का होगा टीकाकरण !