चम्बा ! पानी की एक एक बूंद को तरसने पर मजबूर हो चुके है अठलुई पंचायत के लोग !

0
433
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली अठलुई पंचायत के दर्जनों गांव के लोग आज पानी की एक एक बूंद को तरसने पर मजबूर हो चुके है। इन लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से उनके गांव में पानी की एक भी बूंद पीने को नही मिल रही है और यह लोग रोजाना अपने घरों से तीन किलोमीटर दूर अपने और अपने मवेशियों को पानी लाने को मजबूर है। इन लोगों ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा जो पानी की पाईप बिछाई गई है वह जगह जगह से टूट चुकी है जिसे ठीक करने वाला कोई नहीं है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे अठलुई पंचायत के उपप्रधान को वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से उनके गांव में पानी की एक भी बूंद नहीं मिल पा रही है, और ऐसे में उनको रोजाना उनको तीन किलोमीटर दूर से पानी लेने जाना पड़ता है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के लाइन मैन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पानी की यह लाइन जोकि जगह जगह से टूट चुकी है पर इस लाइन को ठीक करने कोई लाइनमैन आता ही नहीं है। इन लोगो ने प्रदेश सरकार से अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठीक से हो अपील की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! 14वीं वाहिनी एन डी आर एफ का मुख्यालय मंडी जिले के बल्ह में होगा स्थापित -कमांडेंट बलजिंदर सिंह !
अगला लेखअर्की ! जनता प्रदेश सरकार के विकास पर लगाएगी मुहर व अर्की होगी कांग्रेस मुक्त – वीरेन्द्र कंवर !