सोलन ! वर्धमान टेक्सटाइल ने हिमालयन सोशल इंस्टीट्यूट के साथ किया समझौता !

0
224
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! वर्धमान टेक्सटाइल बद्दी की ओर से हिमालयन सोशल इंस्टीट्यूट के साथ नंदिनी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया है। इस अवसर पर वर्धमान टेक्सटाइल कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के रिकी राज प्रमुख, मोहित भार्गव, राजू कुमार यादव और हिमालयन सोशल इंस्टिट्यूट की सचिव अनीता शर्मा, निदेशक दिनेश शर्मा व प्रोजेक्ट कोडिनेटनर सचिन राय उपस्थित रहे। हिमालयन सोशल इंस्टीट्यूट बद्दी और वर्धमान टेक्सटाइल के संयुक्त तत्वाधान से बद्दी के तीन स्लम ( नजदीक निमंत्रण पैलेस, नजदीक सब्जी मंडी संडोली, नजदीक गुप्ता हॉस्पिटल व कोटला स्लम और चार स्कूल ( बद्दी स्कूल, संडोली, गुल्लरवाला व बिलांवली) में नंदिनी प्रोजेक्ट का दूसरा चरण सितम्बर माह से शुरू कर दिया गया है। जिसमें बद्दी के चार स्लम और चार स्कूल की 4650 किशोरियों को मासिक धर्म और शारीरिक स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पहले चरण में बद्दी के तीन स्लम और चार स्कूल की 3700 किशोर लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के ऊपर जागरूक किया गया था। वर्धमान टेक्सटाइल बद्दी की ओर से बद्दी स्लम की 2950 किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन बांटे गए. और बद्दी के चार सरकारी स्कूल की 1650 किशोर लड़कियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेल्डिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन स्थापित कराई गई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! कामगारों की कंपनी संचालकों के साथ हुई बैठक रद्द होने से भड़के कामगार !
अगला लेखसोलन ! कामगारों की समस्याओं को दरकिनार कर समझौता श्रम करवाने तक सीमित रह गए श्रम अधिकारी- पंडित !