बिलासपुर ! जिला में 12 अक्तूबर को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे !

0
355
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 12 अक्तूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में 12 अक्तूबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहड़वीं, गाह, मरोतन, बुहड़, पनोल, कलोल, ऋषिकेश, उप स्वास्थ्य केन्द्र मुड्खर, कोटलू, फटोह, बैहना जट्टां, धनी, सुन्हणी, मलरांव, बलडा, खालसाई, राहियां, नग्यार, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र औहर, घराण, बड़गांव, ग्राम पंचायत धाडी भाड़ी, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, नम्होल, मलोखर, भजुन, बग्गी, सुंगल, छडोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरनु, चम्योंन, एसीसी बरमाणा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, कुंगरहटी, द्रोबड, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेड़ा, हरलोग, भराडी, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरी काथला, उप स्वास्थ्य केन्द्र तन्था, महारण, डुमेहर, तलवाडा, पटर, टकरेडा, बाड़ी चैक, दबला, तडोन, चकराना, लेठावीं, चुराडी, डंगर, कोट में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, सलोआ, बैहल, उप स्वास्थ्य केन्द्र ज्योरखास, लखनु, डोल्ला, दबट, लहाडी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र मकड़ी, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में वैक्सिन लगाई जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! ग्राम पंचायत मैहला,बकाणी व धिमला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित !
अगला लेखबिलासपुर ! जिला में अब तक 477090 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]