बिलासपुर ! जिला में अब तक 477090 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके !

0
208
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला से अब तक 296353 लोगों के कोविड-19 सैंपल के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 282263 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 14086 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 4 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और 13938 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 477090 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 57219 लोगों को पहली डोज तथा 48355 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

इसी तरह 45 से 59 वर्ष तक के 78115 लोगों को पहली डोज व 76641 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 149887 लोगों को पहली डोज व 66773 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जिला में 12 अक्तूबर को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे !
अगला लेखअर्की ! रतन सिंह पाल को विधानसभा भेजना आपके जिम्मे, विकास मेरे जिम्मे – जयराम ठाकुर !