बिलासपुर ! पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की अति दुर्गम ग्राम पंचायत बड़गांव गलू के लोगों की विधायक जीत राम कटवाल ने सुनी समस्याएं !

0
299
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! बुखर से लोअर बुखर वाया अप्पर बुखर सड़क की 7 करोड़ 18 लाख 57 हजार रुपये से सडक की कटाई, जल निकासी नालियों, सोलिंग, विरिंग, तारकोल बिछाने तथा पैरापिट आदि के निर्माण की ड़ी पी आर बनाई गई है। यह जानकारी विधायक जीत राम कटवाल ने झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की अति दुर्गम ग्राम पंचायत बड़गांव गलू के लोगों की समस्याएं सुनते हुए दी। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 27 लाख रुपये बुखर से दमेडा सड़क को पक्का करने के लिए स्वीकृत करवाये। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए तीन एम ड़ी आर सड़कों की स्वीकृति करवाई। तलाई से वाया कोडरा, लठयानी सड़क की एम डी आर सड़क के रूप में स्वीकृत करवाई। इसकी 47 करोड़ 86 लाख रु की ड़ी पी आर बनाई गई है। घुमारवीं से बरठीं, शाहतलाई सड़क को एम ड़ी आर के रूप में स्वीकृति करवाई इसकी 142 करोड़ 10 लाख रुपये की ड़ी पी आर बनाई गई। 78 करोड़ रु से एम ड़ी आर सड़क पनोल वाया नंदनगराओं सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करोड़ रुपये कुटवांगड पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों तथा नगर पंचायत तलाई को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पेयजल योजना से विधानसभा क्षेत्र के 70 हजार लोंगो का लाभान्वित किए जायेगा। इस पेयजल योजना से 19 पंचायतों के 351 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

इस पेयजल योजना में 24 पेयजल भंडारण टैंको का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीरथान मुख्य जल भण्डारण 14 लाख 52 हजार 500 लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय पंचायत के प्रधान रामकृष्ण कश्यप प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा परिवेश शर्मा, अध्यक्ष एसटी मोर्चा जिला बिलासपुर,कमल चैहान, पूर्व जिला पार्षद जगदीश चंद्र, ग्राम केंद्र अध्यक्ष विधीचंद बूथ अध्यक्ष बलिराम व बूथ अध्यक्ष वेद प्रकाश, युवा मोर्चा झंडूता के अंकित गौतम, एस डी ओ लोक निर्माण सुरजीत केंथ, ब्राह्मणी कलां ग्राम सहकारी समिति कोसरिया प्रधान हाकम सिंह सहित पीडब्ल्यूडी आईपीएच विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने Integrated Traffic Management System का निरीक्षण किया !
अगला लेखशिमला ! बागवानों के सैंकड़ों करोड़ रुपये बकाया भुगतान को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैये की कड़ी चिंता – किसान सभा !