बिलासपुर ! जिला में 7 अक्तूबर को कोविड रोधी टीके लगाए जांएगे !

0
233
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 7 अक्तूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में 7 अक्तूबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेड़ा, हरलोग, भराडी, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तल्याना, उप स्वास्थ्य केन्द्र ननावां, पंतेहडा, लद्दा, चकराना, चुराड़ी, काट, बाड़ी, मझेडवा, सलौहं, राजकीय डिग्री काॅलेज घुमारवीं, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, नम्होल, मंडी माणवा, मलोखर, भजुन, बग्गी सुंगल, छडोल, एसीसी बरमाणा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैरी, धारटटोह, बामटा, तरेड, चांदपुर-1, लुहणू कनैता, चरणमोड, निचली भटेड, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, रानी कोटला में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडूता, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनोल, ऋषिकेश, गेहडवीं, कलोल, मरोतन, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरसंड, छत, मलरांव, मलागन, सुन्हनी, हीरापुर, मुड्खर, समोह, बैहना जट्टां, नागरिक चिकित्साल्य घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, बैहल, टोबा, उप स्वास्थ्य केन्द्र ज्योरखास, दबट, लैहडी, माकडी, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में कोविड रोधी वैक्सिन लगाई जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जिला में अब तक कुल 469964 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके !
अगला लेखशिमला ! बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया गया सिलेबस किसी रफ कॉपी की तरह -वीरेंद्र चौहान !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]