बिलासपुर ! जिला में अब तक कुल 469964 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके !

0
379
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला से अब तक 291982 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 277838 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 14014 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 130 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और 13825 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 469964 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 57214 लोगों को लोगो पहली डोज तथा 47404 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

इसी तरह 45 से 59 वर्ष तक के 78097 लोगों को पहली डोज व 74950 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 149745 लोगों को पहली डोज व 62554 लोगों को दूसरी डोज को लगाई जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल ! कोविड पाॅजिटिव लोगों के सम्पर्कों की स्क्रीनिंग की जा रही है !
अगला लेखबिलासपुर ! जिला में 7 अक्तूबर को कोविड रोधी टीके लगाए जांएगे !