चम्बा/डलहौजी ! डलहौजी छावनी में की गई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत !

0
643
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा/डलहौजी ! डलहौजी छावनी में आज छावनी प्रशासन द्वारा स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई जिसमें डलहौजी छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन, डॉक्टर मोहित शर्मा, रुपेश कल्याण, बाबर, छावनी परिषद के सफाई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस अवसर पर डलहौजी छावनी के स्थानीय लोगों और छावनी के सभी कर्मचारियों को मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने बताया की 6 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी छावनी परिषद के लोगों से आग्रह किया कि वह इस स्वच्छता पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग ले और छावनी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा आज से डलहौजी छावनी को एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त छावनी घोषित किया जाता है और एकल प्रयोग प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल ना करें।

उन्होंने जनता को कहा कि वह छावनी परिषद द्वारा चलाई गई छावनी पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का प्रयोग करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मशाला ! नवरात्रों में शक्तिपीठ मंदिर प्रातः चार बजे से रात्रि दस बजे तक खुले रहेंगे !
अगला लेख!! राशिफल 07 अक्टूबर 2021 गुरुवार !!
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]