शिमला ! कोरोना काल के कूड़े के बिलों को किया जाए माफ़ !

0
930
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारी नगर निगम शिमला आयुक्त आशीष कोली के दफ्तर में धरने पर बैठ गए जिनका कहना है कोरोना काल में व्यापरीयों का काफी नुकसान हुआ है सरकार की हर गाइडलाइन का पालन व्यापरीयों ने किया है ज़ब बंद करने को कहा तब दुकाने बंद की गयी, ऐसे में ज़ब कोरोना काल में इतना घाटा व्यापरीयों को हुआ है सिर्फ कूड़े के बिल माफ़ करने को लेकर कहा गया था जिस पर नगर निगम गंभीर नहीं है ये पहले से मांग की जा रही है इसको जल्द माफ़ किया जाए !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

व्यापार मंडल के महासचिव संजीव का कहना है अभी तो सिर्फ व्यापार मंडल के 4-5 पदाधिकारी धरने पर बैठे है अगर नगर निगम इस पर गंभीर नहीं होता तो आने वाले समय में सभी व्यापारियों को साथ लेते हुए व्यापार बंद का भी आह्वान करेगा !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल के आठ जिलो में आचार सहिंता लागू, 80 साल के ऊपर वरिष्ट नगरिकों को मिलेगी पोस्टर बेल्ट पेपर की सुविधा !
अगला लेखशिमला में दो अफगानी गिरफ्तार, नौ हजार करोड़ की हेरोइन मामले से है सीधा सम्बंध !