बिलासपुर ! जिला में 25 सितम्बर को लागएं जाएंगे कोविड रोधी टीके !

0
353
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 25 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में 25 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य घवाडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, सलोआ, बैहल, तरसुह, उप स्वास्थ्य केन्द्र लखणु, मझारी, दबट, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगातखाना, माकडी, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भडैतर, बागीसुंगल, राजपुरा, नम्होल, भजुन, मलोखर, छडोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैरी, धार टटोह, बंदला, दयोली, बामटा, कुड्डी, तरेड, निचली भटेड, चरणमोड़, लुहणू कनैता, सलनु, एसीसी बरमाणा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, गाह, मरोतन, गाह, मरोतन, ऋषिकेश, कलोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैहना जट्टां, मुड्खर, धराड, खलसाई, नखलेडा, मलरांव, छत, डुहक, बलही मलेटा, बलोह, कोटलु, दसलेहडा, गुगा गेहडवीं, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र, औहर, बडगांव, घंडीर में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हटवाड, हरलोग, उप स्वास्थ्य केन्द्र टकरेडा, कोठी, दबला, बाड़ीमझेडवा, परनाल, ननावां, मरहाना, भापरल, बधाघट, रोहिन, पटेर, लेठवीं, पध्यांण, लद्दा, त्यूं खास, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में वैक्सिन लगाए जाएंगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! उपाध्यक्ष गोसेवा आयोग अशोक शर्मा ने की बेसहारा पशुओं के पुनर्वास बैठक की अध्यक्षता !
अगला लेखबिलासपुर ! पब्लिक हैल्थ सेंटर कलोल में कोरोना टीकाकरण कैंप के साथ पोषण दिवस किया आयोजित !