चम्बा ! मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित !

0
222
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सदर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम को लेकर महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है।जिसके तहत पंजीकृत धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पूर्ण पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। वे आज पोषण अभियान के तहत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सप्ताह के
तहत खंड विकास अधिकारी चम्बा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं परिवार की बुनियाद होती है । महिलाएं यदि स्वस्थ है तो परिवार भी स्वस्थ होगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने इस दौरान विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व बेटी है अनमोल योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभाग को सभी पात्र परिवारों को इन योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने को कहा।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम धीमान और जिला समन्वयक विकास शर्मा ने पूर्ण पोषाहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से उपस्थित महिलाओं को अवगत करवाया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न महिला मंडल समूह के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समूह गान की प्रस्तुति से महिलाओं को पूर्ण पोषाहार से संबंधित जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! 28 सितंबर को जिला स्तरीय विश्व रेबीज दिवस का किया जाएगा आयोजन- उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन !
अगला लेखचम्बा ! विधायक जियालाल कपूर ने राजकीय उच्च विद्यालय दाड़वी का किया शुभारंभ !