चम्बा ! सेवा निवृत कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक पुराना बस अड्डा में सम्पन्न हुई !

0
321
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सेवा निवृत्त कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा की मासिक बैठक पुराने बस अड्डा परिसर में दिवान चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई, सबसे पहले सदस्य मोहन लाल के निधन पर शोक प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया ,उपाध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने बताया कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पैंशन का भुगतान अनियमित है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

महीना महीना तक पैंशन का भुगतान नहीं होता, जिससे कर्मचारियों को परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है,चार वर्षों से जमा छुट्टियों का भुगतान नहीं किया गया है दो दो वर्ष का डी ए नहीं दिया जा रहा, जी पी एफ का भुगतान करने में भी बिलम्ब किया जा रहा है, माननीय परिवहन मंत्री व निदेशक परिवहन से यह आग्रह किया गया कि जल्द सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देय भत्तों का भुगतान किया जाए अन्यथा क्षुब्ध कर्मचारियों को संघर्ष की राह अपनानी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होंगी।

,बैठक में निम्नलिखित कर्मचारी उपस्थित रहे, शक्ति प्रशाद देविन्द्र सिंह,कस्तूरी लाल, सुभाष चंद, गोपाल सिंह, रविन्द्र कुमार माधो राम देश राज साहब सिंह जोगिन्द्र सिंह ओम प्रकाश,शराफत अली कर्म चंद अश्विन कुमार केशरी राम,सुख देव, जय प्रकाश गंगु राम विक्रम सिंह पवन कुमार विष्णु दास आदि।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 09 सितंबर 2021 गुरुवार !!
अगला लेखलाहौल ! जनजातीय क्षैत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है अपोलो टेलीमेडिसन सेंटर काजा !