बिलासपुर ! जिला में अब तक कुल 385815 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके !

0
351
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला से अब तक 259984 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 246407 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13453 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 124 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 13255 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 385815 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के लोगों को डोज तथा 39664 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 45 से 59 वर्ष तक के 77150 लोगों को पहली डोज व 59900 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 145352 लोगों को पहली डोज व 7092 लोगों को दूसरी डोज को लगाई जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को समूचे प्रदेश में हासिल करने के उपलक्ष पर 6 सितंबर को होगा वर्चुअल कार्यक्रम-उपायुक्त !
अगला लेख!! राशिफल 05 सितंबर 2021 रविवार !!