लाहौल ! विकास खंड लाहौल की पंचायतों को मतदान के लिए बांटा दो चरणों में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नीरज कुमार ने जारी की अधिसूचना !

0
539
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत विकास खंड लाहौल की पंचायतों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए दो चरणों में बांट दिया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नीरज कुमार द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

29 सितंबर को पहले चरण के लिए तिन्दी, चिमरेट, उदयपुर, त्रिलोकनाथ, जाहलमा, थिरोट, मूरिंग, गोहरमा, जोबरंग, वारपा, गोशाल, केलांग, दारचा, बरबोग, खंगसर और कोकसर पंचायतें शामिल की गई हैं। जबकि 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान में सलग्रां, तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु पंचायतें रहेंगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 03 सितम्बर 2021 शुक्रवार !!
अगला लेखचम्बा ! 19000 अनुबंध कर्मचारियों को 30 सितंबर से पहले 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल की घोषणा होने की उम्मीद !