किन्नौर ! एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे सतलुज नदी में जा गिरा , वाहन लापता !

0
939
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! जिला किन्नौर के निचार तहसील के तहत भावानगर के समीप लुतुकसा नामक स्थान पर रविवार दोपहर काे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे सतलुज नदी में जा गिरा। अभी तक न तो वाहन का पता लगा है और न ही वाहन में सवार व्यक्तियों का जबकि दुर्घटना स्थल पर केवल वाहन का बंपर ही मिल पाया है, जिससे उस वाहन का नंबर पता चल पाया है। यह वाहन डेड सुंगरा निवासी पदम सिंह का बताया जा रहा है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम निचार व एसडीपीओ भावानगर रैस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब सुंगरा निवासी दंपति पदम सिंह व उनकी पत्नी योगिता अपने वाहन (एचपी 26ए-5000) से भावानगर से सुंगरा अपने गांव की ओर जा रहे थे कि अचानक लुतुकसा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर करीब 150 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरा। सतलुज नदी गहरी होने के साथ9साथ नदी का जलस्तर अधिक होने कारण अभी तक वाहन व वाहन में सवार व्यक्तियों का कोई नामोनिशान नहीं मिला है। प्रशासन ने तुरन्त नाथपा डैम में पानी रोकने के निर्देश दिए हैं तथा पानी का जलस्तर भी कम हुआ है। वहीं पुलिस व होमगार्ड के जवान रस्सियों के सहारे सतलुज नदी में उतरकर लापता वाहन व लोगों की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री !
अगला लेखकिन्नौर ! 30 अगस्त को निगुलसरी क्षेत्र के ऊपर पहाड़ी में स्थित लूज छोटे व बड़े पत्थरों को गिराया जाएगा !