भरमौर ! सेब की फसल लगभग तैयार, नहीं मिल रहे बागवानों को व्यापारियों से उचित दाम !

0
572
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा / भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सेब की फसल लगभग तैयार हो चुकी है। इस क्षेत्र में अधिकतर लोग लगभग इसी व्यवसाय से जुड़े हैं। जिससे लोग अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं। लेकिन आज के कठिन समय मे ओर कोरोना जैसे दौर में बागवानों को उनकी सालाना मेहनत का उचित मेहनताना नही मिल पा रहा है जिसके सम्बंध में आज भरमौर में सेब फल उत्पादक संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के चुनिंदा बागवानों ने भाग लिया। साथ ही सेब सीजन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और बागवानों को आ रही समस्याओं के बारे में मंथन किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिसमें मुख्य व्यापारी द्वारा सेब के दाम कम देना, तूनु हट्टी बैरियर पर बागवानों से मार्केट फीस लेने पर चर्चा, पड़ोसी राज्य में आढ़तियों द्वारा मनमानी कमीशन की लूट पर चर्चा की गई व संगठन ने सरकार व भरमौर प्रशासन से मांग की है कि कोरोना की संकट की घड़ी में बागवानों की यथास्थिति पर नजर रखें ताकि बागवानों की सालाना मेहनत उन्हें मिल सक।

इस मौके पर संगठन के प्रधान सुरेश कुमार ठाकुर, सचिव महेंद्र पटियाल, पृथी सिंह, छिज्जो राम, काहन सिंह, गुरचरनदास, तिलक राज आदि उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! कोरोना की वजह से इस बार भी फीकी पड़ी मणिमहेश यात्रा !
अगला लेखबिलासपुर ! 892 मछुआरों को की गई लाईफ जैकेट वितरित !