कुल्लू ! समय गुजरा सरकारें आई और गई पर दलाश में नहीं बन पाया साईंस ब्लाक !

0
1767
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! आनी उपमण्डल के दलाश क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में पांच साल पूर्व सरकार ने साईंस ब्लाक भवन के निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी।पांच साल बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है सरकार और शिक्षा विभाग भवन निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। गौर हो कि पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री सव.वीरभद्र सिंह ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में 30 अप्रैल 2016 को विज्ञान विषय के विधार्थियों की सुविधा को देखते हुए साईंस बलांक भवन का शिलान्यास किया था। इस बलांक के निर्माण पर करोड़ों की राशि खर्च की जानी है। पूर्व में इस भवन को दो मंजिला बनना प्रसतावित था। पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस भवन को चार मंजिला बनाने के निर्देश दिये थे।इसके बाद इस भवन के निर्माण कार्य में बजट का रोडा अटका।लोक निर्माण विभाग के पास भवन बनाने के लिए जो राशि उपलब्ध थी वह लगभग खर्च हो चुकी है। अब बजट का प्रावधान न होने के कारण भवन निर्माण अधूरा पडा है। भवन के लिए अगर शिघ्र बजट का प्रावधान नहीं हुआ तो बनाया गया अधूरा भवन भी गिर सकता है कयों कि इसकी स्थिति भी दयनीय हो गई है।
विधालय के प्रधानाचार्य डा. विपिन कुमार का कहना है कि साईंस भवन न बनने के कारण साईंस विषय के छात्रों को सबसे जयादा दिक्कत आ रही है उन्हें प्रैक्टिकल वर्क करने में परेशानी झेलनी पड रही है तथा अगर भवन निर्माण जल्द हो जाता तो सकूल में कमरों की कमी भी दूर हो जाती साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर लिया गया है। वहीं, दलाश सबडिवीजन के एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू. डी. संजय शर्मा का कहना है कि बजट की कमी के कारण साईंस बलांक का काम अधर में लटका है शिक्षा विभाग को बजट की कमी के लिए सूचित कर लिया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला शहर की पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए योजना के लिए 1813 करोड़ स्वीकृत !
अगला लेखचम्बा ! नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत !