Khabar Himachal Se

चम्बा ! भाजपा और कोंग्रेस पार्टी से खफा हो चुके ग्रामीण लोगो ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन !

चम्बा ! भाजपा और कोंग्रेस पार्टी से खफा हो चुके ग्रामीण लोगों ने हिमाचल में तीसरे विकल्प के रूप में छा रही केजरीवाल की पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। बताते चले कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी पहली बार ही रण मैदान में उतरी है और खासकर ग्रामीणों का आम आदमी पार्टी की तरफ रुझान और उन्ही ग्रामीणों द्वारा लगातार सदस्यता लेने की प्रक्रिया में निरंतर बढ़ोतरी से तो लगता है की पार्टी पहली बार ही प्रदेश की दोनो बाहुबली पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकती है।

दोनों पार्टियों से मोह भंग कर चुके इन ग्रामीणों का कहना है वर्षो से हमारे बाप दादा, यहां तक की परदादा, तक ने अपने प्राण त्याग दिए पर पार्टी को नही छोड़ा। पर अब हालात ऐसे बन चुके है की पार्टी के बड़े दिग्गज अपना ही सोचते है गरीबों की कोई नहीं सुनता है। इन लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली के लोगों की हर मुश्किल को अपनी मुश्किल समझते हुए प्रयास किए हुए है लगता है कि वह हिमाचल के साथ हमारे सबसे पिछड़े क्षेत्र चम्बा की सुध लेते हुए इसको सबसे आगे लेकर जाएंगे इसलिए हमने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इन लोगों ने उम्मीद जताई है कि हम लोग अपनी इस पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे और उम्मीद है कि प्रदेश में केजरीवाल की ही सरकार बनेगी।