बिलासपुर ! जिला में 9 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके !

0
274
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त पंकज राय ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 9 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, भेडी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र छुमान, मनहण, उप स्वास्थ्य केन्द्र नग्यार, डूहक, बाला, नखलेडा, मलागन, बलहीमलेटा, फटोह, मुड्खर, धनी, बैहनाजट्टां में कोविड रोधी टीके लगाएं जाएंगे।

बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल, मैहरीकाथला, उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेर, बाड़ीचैक, डुमेहर, बल्हचुरानी, कसोल, नशवाल, बाड़ीमजेडवा, रोहिन, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, घवाडल, एम्स कोठीपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागीसुगल, राजपुरा, नम्होल, छडोल, भाखडा, तरसुह, भडैतर, मण्डी मणवा, मलोखर, भजुन, बीटीडीएस, बरमाणा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तरेड़, चांदपुर-1, निचली भटेड, मजारी, दयोली, धारटटोह में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 224463 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 201330 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12973 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 157 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12815 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त जिला में अब तक 307190 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 52143 लोगों को पहली डोज तथा 35140 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक के 69164 लोगों को पहली डोज व 48953 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 आयु वर्ग के 101633 लोगों को पहली डोज व 157 लोगों को दूसरी डोज को लगाई गई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! श्री नयना देवी में दर्शनों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपाॅर्ट आवश्यक-पंकज राय !
अगला लेखशिमला ! भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट कर सौंपा एक ज्ञापन !