सिरमौर ! हरिपुरधार उप तहसील के तहत आने वाले वयोग गांव मे भूस्खलन की चपेट में आई गौशाला !

0
1395
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सिरमौर ! हरिपुरधार उप तहसील के तहत आने वाले वयोग गांव मे भूस्खलन की चपेट में एक गौशाला आई है ! गौशाला के पीछे का पहाड़ गिरा जिसमे दो गाय दो बछ्ड़े दो बकरे मलवे मे दब गए। करीब रात के 9:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ ! बताया जा रहा है की पहाड़ दरकने से लाखों का नुकसान हुआ है इसलिए आसपास के दो घरों को भी खाली किया गया है ! ग्राम पंचायत के उप प्रधान बिलम सिंह ने कहा कि हादसे में दो गाय दो बछड़े दो बकरे का नुकसान हुआ है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस परिवार को राहत दी जाए ! स्थानीय निवासी चंद्रसेन शर्मा का कहना है कि हरिपुरधार के साथ लगते व्योग गांव मैं प्राकृतिक आपदा के कारण रात को भूस्खलन हुआ है जिसमें की कंठी राम शर्मा के गौशाला में दो गाय दो बछड़े दो बकरे दब गए है आसपास के दो मकान को भी खतरा है !
स्थानीय लोगों ने रमेश शर्मा और कंठी राम शर्मा के मकानों को भी खाली करवाया गया है तो वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मौके पर आए और नुकसान का जायजा लें और दोनों परिवार को राहत राशि दी जाए !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! पांच बच्चियों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फरिश्ता बनकर सामने आए !
अगला लेखचम्बा/डलहौजी ! 72वें वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण !