चम्बा ! भूस्खलन की जद में आकर नाले के तेज बहाव में बहा जेसीबी मशीन का सहायक !

0
552
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला चम्बा में गत रात से जारी मुसलाधार बारिश ने कहर बरपा कर रख दिया है। बारिश के कारण पठानकोट एनएच चनेड के समीप भूस्खलन की जद में आकर जेसीबी मशीन का सहायक नाले के तेज बहाव में बह कर लापता हो गया। नाले में बहे जेसीबी मशीन सहायक् की तलाश की जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गत रात्रि से चम्बा जिला में जारी मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन होने से वाहनों के पहिए थम कर रह गए हैं। बारिश के कारण नालों के उफान पर आने से सडकें तालाब में बदल गई है। मूसलाधार बारिश के कारण चम्बा उपमंडल की सिल्लाघराट व घघरोता पंचायत में मक्की की फसल भी तबाह हो गई है। लोक निर्माण विभाग बारिश के कारण बन्द मार्गों पर यातायात बहाली को लेकर काम छेड़े हुए है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, जगह-जगह भूस्खलन व सड़कें अवरुद्ध !
अगला लेखचम्बा ! नाले में बरामद किया गया जेसीबी मशीन के हेल्पर का शव, साथ ही 6 दुकानों और रैनसेल्टर को भी हुआ नुक्सान !