लाहौल ! लाहौल घाटी के चार गांव में बनी हुई है दूरसंचार की समस्या !

0
596
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय क्षैत्र जिला लाहौल घाटी के चौखंग,नैनगाहर, छोगजिंग और गवाडी देखने में बहुत ही सुंदर जगह है। यहाँ नीलकंठ महादेव की अपार कृपा है और यहाँ हजारों श्रदालु नीलकंठ महादेव की दर्शन करने आते है। लेकिन यहां पर दूरसंचार की सुविधा न के बराबर है। यह गाँव हाईवे सडक से आठ दस किलोमीटर दूर है। विंटर हेल्थ पोस्ट करीब दस साल से बंद पडे हुए है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

एक ही भवन में दोनों विभाग रहते थे और पशु उप चिकित्सक महीने में सिर्फ तीन बार खुलते हैं। नैनगाहर और चौखंग के स्थाई निवास अमर, गणेश, अमन और सुशील ने कहा है कि दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य सुविधा न होने से चार गाँव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखघुमारवीं पुलिस ने पंजाब राज्य के एक युवक से निहारी के पास नाके के दौरान पकड़ा 37.74ग्राम चिट्टा।
अगला लेखबिलासपुर ! मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं में कोविड से सम्बन्धित 5 लाख रुपये के उपकरणों का किया लोकार्पण !