चम्बा ! भारी बारिश के चलते ऊपर से आए मलवे से तीन गरीब परिवारों के खेत हुए तबाह !

0
563
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सराली गांव से लेकरअली गांव में हुई भारी बारिश के चलते इस गांव में रह रहे तीन गरीब परिवारों के खेत उपर से आए मलवे में तबाह हो गए है। इन ग्रामीण लोगों ने विभाग और सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने सड़क का काम तो किया पर सड़क से निकाला गया सारे का सारा मलवा वहीं फेंके दिया, नतीजन भारी बरसात में ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क तो तबाह हो ही गई वहीं हम गरीब ग्रामीण लोगों के खेत भी ऊपर से आए भारी भरकम मलवे में तहस नहस हो गए। गांव के सभी लोग इकट्ठे होकर प्रदेश सरकार से अपनी इस सड़क और नाले से हुई गांव में तबाही को ठीक करवाने की मांग कर रहे है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सड़को में आई बड़ी-बड़ी दरारें और आधे से ज्यादा सड़क का भाग नाले में से बेहता हुआ इन गरीब ग्रामीण लोगो के खेत खलियान को में पहुंच गया ओर उनको तबाह कर दिया। अपने उजड़े खेतों को देख रहे इन किसानों का कहना है कि हमारे खेतों से ऊपर बन रही सड़क का काम वर्ष 2017 में लगा था जिसमे विभाग ने लिखवाया था कि इस सड़क का काम 2018 में पूरा कर दिया जायेगा पर आज 2021 चला हुआ है,और आज दिन तक इस सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है। इन ग्रामीणों का रोष है तो यह कि इस सड़क के नहीं बनने से सारा नाले का पानी हमारे खेतों को तहस नहस कर रहा है पर हमारी फरियाद कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। यह लोग सीधे सीधे अपने गांव में हुई तबाही का मंजर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को दिखाना चाहते है और यह मिडिया से गुहार लगा रहे है कि हमारी इस बात को मोदी तक पहुंचा दे। ताकि वह खुद आकर हमारे गांव में हुई दुर्दशा को अपनी आँखों से देख सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! एम्स निर्माण प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित !
अगला लेखशिमला ! जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा नौटीखड़ को विकासखंड मशोबरा का सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल चयनित किया गया !