करसोग ! फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया !

0
1371
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग में एक व्यक्ति के फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना करसोग के तहत ज्ञानचंद गांव टिकरी डाकखाना चुराग ने रविवार देर रात को घर की निचली तरह खेत में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। जिसकी जानकारी घरवालों सहित गांव के लोगों को सोमवार सुबह लगी।जिसकी सूचना थाना करसोग को दी गई। पुलिस ने मौके पर बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है। प्रारंभिक दृष्टि आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद लगता है। पुलिस के मुताबिक मृतक ज्ञान चंद और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था, जिस कारण मृतक की पत्नी अक्सर अपनी माता के यहां चली जाती थी। एक महीना पहले भी पति और पत्नी में किसी बाद को लेकर विवाद हो गया जिस पर पत्नी कृष्णा ने पति ज्ञान चंद के सिर पर कड़छी से वार कर दिया। इसके बाद 10 दिन पहले से कृष्णा देवी अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर मायके में ही थी। ऐसे में 25 जुलाई को ज्ञानचंद का 13 वर्षीय बेटा दिनेश कुमार सहित उसकी दादी विनती देवी व बुआ का बेटा चेतन घर पर थे। रात के समय करीब 10 बजे ज्ञानचंद शराब के नशे में घर पहुंचा और खाना खाने के बाद अपना पर्स बेटे दिनेश को थमाकर सूरतराम के घर टीन की चद्दरें लेने की बात कहकर बाहर निकल गया। जिसके बाद घर में सभी लोग सो गए। अगली सुबह दिनेश कुमार को ज्ञानचंद खेत में एक पेड़ के साथ खड़ा दिखा। उसी तरफ दादी विनती भी जा रही थी, जिस पर दिनेश भी पीछे गया और देखा कि उसके पिता ज्ञानचंद पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर लटका था। जिसकी सूचना गांव के लोगों को भी मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। इसके साथ कि मृतक के पर्स में जो उसने बेटे को दिया था उसको चैक किया तो उसमें लाइनदार कागज में सुसाइड नोट पाया गया। जिसे पुलिस को दिया गया। जिसमें ज्ञानचंद ने अपनी पत्नी सहित कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! लाहौल घाटी में कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी की बजह से ग्लेशियर पिघलने की कगार पर !
अगला लेखघुमारवीं पुलिस ने पंजाब राज्य के एक युवक से निहारी के पास नाके के दौरान पकड़ा 37.74ग्राम चिट्टा।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

चम्बा ! ज़िला में उपभोक्ताओं के घर गैस सिलेंडर के साथ...

चम्बा ! उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने  लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर स्वीप  कार्यक्रम ...
[/vc_column][/vc_row]