नालागढ़ ! एसडीएम नालागढ़ ने राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी किए सम्मानित !

0
1011
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ ! राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत 108 तथा 102 एंबुलेंस चालकों तथा इनमें तैनात मेडिकल स्टाफ सदस्यों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के दौरान मानवता की सेवा में बेहतरीन कार्य किया गया है। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौर में एक ओर जहां 108 एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा आपात स्थिति में मरीजों को लाने व ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है वहीं दूसरी ओर 102 एंबुलेंस चालकों ने भी कोविड-19 की जांच के मरीजों को लाने को वापस छोड़ने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने नालागढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा से जुड़े सभी कर्मचारियों को राशन किटें प्रदान की। इस अवसर पर एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर सहित खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक के अलावा राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा से जुड़े फार्मेसिस्ट सुरजीत सिंह, विजय कुमार राकेश, धर्मा, रचना, वाहन चालक राजीव कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, जिया लाल संजीव कुमार, विक्रम तथा कैप्टन धर्मेंद्र व चमन भी उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! महोग में युवा मोर्चा सोलन मण्डल द्वारा वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित !
अगला लेखचम्बा ! ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]