चम्बा ! 27 जुलाई को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज !

0
330
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना टीकाकरण के तहत 18 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर मंगलवार 27 जुलाई को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। राजकीय कन्या विद्यालय चंबा और डलहौजी में वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग आवश्यक है। यह बुकिंग शिविर से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे कोविन एप के माध्यम से की जाएगी। जबकि अन्य केंद्रो में स्लॉट बुकिंग की आवश्यक नहीं है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चम्बा, रावमापा उदयपुर, पुखरी, उप स्वास्थ्य केंद्र गनेटी गवर्नमेंट हाई स्कूल सिंगी , सी एच सी साहू राजकीय कन्या विद्यालय चम्बा में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलहेल, बगेईगढ़, जसोरगड़ स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुनाड़, बगी समहा, वांगल, ब्रंगाल, डीयूर, डंडी, तूंगाला, रावमापा तेलका, हिमगिरी, किहार, सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर, उप स्वास्थ्य केंद्र कुगति , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल करिया, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल बकानी ग्राम पंचायत छतरेडी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, गवर्नमेंट हाई स्कूल मथोलू , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, ग्राम पंचायत खरगट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगड़ार स्वास्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी स्वास्थ्य उप केंद्र पुन्टो, करयास में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! वृक्ष रोपित कर प्राकृतिक ऑक्सीजन को विस्तार प्रदान करें – खन्ना !
अगला लेखशिमला ! एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने एसजेवीएन की सीएसआर पहल !